शुभम चौधरी बीना | बीना विधायक निर्मला सप्रे एक बार फिर विवादों में हैं। उन पर गो-भूमि की जमीन पर कब्जा करने, गाली-गलौच करने और धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं। यह शिकायत सागर जिले के खिमलासा निवासी गो-सेवक हरकिशन सेन द्वारा इंदौर के परदेशीपुरा थाना में की गई है। शिकायत में कहा गया है कि विधायक ने गो-सेवा से जुड़ी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और जब इसका विरोध किया गया तो उन्हें अभद्र भाषा में गाली दी गई और धमकाया गया हैं। शिकायतकर्ता की ओर से एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जिसमें एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है, जो शिकायतकर्ता से अभद्र भाषा में बात करते हुए उसे धमका रही है। इस ऑडियो को बीना विधायक निर्मला सप्रे से जोड़ा जा रहा है। जब इस संबंध में परिंदा पोस्ट ने विधायक से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो सका।
मंगलवार को बीना में चक्काजाम की चेतावनी
फरियादी हरकिशन सेन ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में आरोप लगाया है कि उन्होंने गो-भूमि से जुड़े इस प्रकरण को लेकर सागर जिले में अब तक 111 बार शिकायत की है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने दावा किया है कि वे पूर्व में भाजपा आईटी सेल और बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं, फिर भी गो-सेवा की बात करने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। हरकिशन सेन ने बीना में मंगलवार को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है, जिससे स्थानीय प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी हो सकती है।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !
