
जितेंद्र रिछारिया राजनगर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक और कड़ी जुड़ गई है। बुधवार को राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने ₹383.46 लाख की लागत से बनने वाली चौबर–जमुनिया सड़क का भूमिपूजन किया हैं। करीब 2.50 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण से चौबर, जमुनिया सहित पांच गांवों के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। सड़क बन जाने से राजनगर और खजुराहो तक की दूरी घटेगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और व्यापार में सुविधा बढ़ेगी। सड़क निर्माण का कार्य इंफ्रास्ट्रक्चर मऊरानीपुर एजेंसी द्वारा किया जाएगा। परियोजना लोक निर्माण विभाग छतरपुर के अंतर्गत स्वीकृत है। कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास शिला पर खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा का नाम अंकित किया गया, हालांकि वे उक्त कार्यक्रम व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं रह सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अरविंद पटेरिया ने कहा कि हमारा संकल्प था कि जब जाएंगे तो रोड लेकर ही जाएंगे। जब लोग वोट मांगने आते हैं तो कहते हैं — एक बार मौका दो, लेकिन हमारा उद्देश्य साफ़ है जो कहते हैं, वही करते हैं। यह कोई एहसान नहीं, बल्कि हमारा कर्तव्य है। आप लोग कीचड़ में चलें और हम फोर लेन सड़क पर — ऐसा विकास नहीं चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सड़क ग्रामीण जीवन में नई दिशा लाएगी और आर्थिक गतिविधियों को गति देगी। कहा कि 70 साल से विकास का वादा सुनते-सुनते जनता थक गई थी। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी बिना कहे भी समझती है कि कहाँ क्या सुधार ज़रूरी है। रोड नहीं तो वोट नहीं’ की मांग अब पूरी हुई है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !