
अशोक नामदेव बमीठा । पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में बमीठा थाना परिसर में महिलाओं का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी अशुतोष स्त्रोत्रिय ने की। जनसंवाद के दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित महिलाओं को मोबाइल और साइबर अपराध से बचाव, बच्चों पर निगरानी रखने, तथा घर और जेवरात की सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माता-पिता को 13 से 20 वर्ष के किशोर बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि वे गलत संगत या रास्ते पर न जाएं।

महिलाओं को बताया गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की जानकारी वे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सीधे उनके मोबाइल नंबरों के माध्यम से दे सकती हैं, जिससे क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से आई अनेक महिलाओं ने भाग लिया और पुलिस द्वारा दी गई सुरक्षा संबंधी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सुना।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने महिलाओं से कहा कि वे स्वयं जागरूक रहें और अपने परिवार, खासकर बेटियों को साइबर सुरक्षा और आत्मरक्षा के प्रति सजग करें।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !