तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में कंटेनर चालक की मौके पर दर्दनाक मौत,आईसर चालक व क्लीनर मौके से फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विनोद कुमार जैन बकस्वाहा ।  बकस्वाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ोई और भड़ाटोर के बीच स्थित ड्राइवर ढाबे के सामने रविवार सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार कंटेनर और आईसर ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई हैं । वहीं इस हादसे के तुरंत बाद आईसर चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के  ललितपुर जिला सोजना थाना निवासी लाखन सिंह,पिता बलदेव सिंह ठाकुर उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसका शव कंटेनर की केबिन में बुरी तरह फंस गया था जिसे डेढ़ घंटे की  कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। इस भीषण हादसे के प्रत्यक्षदर्शी बाबू सिंह लोधी, नीरज लोधी और संदीप यादव के अनुसार दो तेज़ रफ़्तार ट्रकों में से कंटेनर क्रमांक यूपी 94 एटी 0179 दमोह-जबलपुर मार्ग पर बकस्वाहा की ओर आ रहा था, वहीं दूसरी ओर आईसर एमपी 06 जी 3672 छतरपुर,हीरापुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गढ़ोई और भड़ाटोर के बीच स्थित ड्राइवर ढाबे के पास हुई दो ट्रैकों की आमने -सामने भिड़ंत में कंटेनर चकनाचूर हो गया और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस भीषण टक्कर के बाद आईसर का चालक और क्लीनर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि टक्कर की आवाज सुनते ही वो तीनों तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल फ़ोन पर इसकी सूचना पुलिस को दी और बचाव कार्य में जुट गए। मृतक का शव कंटेनर की केबिन में बुरी तरह फंस गया था, जब उन्हें शव निकालने में असफलता मिली तो उनके द्वारा स्थानीय दिनेश यादव की जेसीबी मशीन मौके पर बुलाई गई। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर चालक के शव को बाहर निकाला गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकस्वाहा पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और फरार चालकों की तलाश शुरू कर दी है।

ग्रामीणों में रोष, स्पीड कंट्रोल की मांग

घटना के बाद मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह चालकों पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर लगाने और पुलिस की नियमित गश्त की मांग की है।

थाना बकस्वाहा एसआई महेश पांडे ने बताया कि “हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मृत्यु हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आईसर चालक और क्लीनर की तलाश की जा रही है, उक्त मामला दर्ज कर लिया गया हैं, जिसकी विवेचना कार्रवाई जारी है।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें