शॉर्ट सर्किट से अजय कंप्यूटर दुकान में लगी भीषण आग,लेपटॉप-प्रिंटर सहित लाखों का सामान जलकर राख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शुभम चौधरी बीना। नगर के नोगांव स्थित अजय कंप्यूटर दुकान में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान मालिक भरत अहिरवार के मुताबिक आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखा लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगते ही आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण वे बहुत अधिक सामान नहीं बचा पाए। दुकान मालिक भरत अहिरवार ने बताया कि दुकान के अंदर रखा एक प्रिंटर (₹15,000), एक लैपटॉप (₹40,000), काउंटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कंप्यूटर से संबंधित सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया। दुकान मालिक के अनुमान अनुसार लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

प्रशासनिक कार्रवाई व जांच

सूचना मिलते ही नगर की दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही छोटी बाजार चौकी पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है। थाना बीना व छोटी बाजार चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, दुकान मालिक और वहां मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।

दुकान मालिक को इस घटना से काफी आर्थिक क्षति हुई है। बताया गया कि यदि दुकान बीमित है तो बीमा कंपनी से दावा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से सहायता और राहत की उम्मीद जताई है।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें