
शुभम चौधरी बीना। बीना थाना क्षेत्र के छोटी बजरिया चौकी अंतर्गत ग्राम कोरजा निवासी देशबंधु वर्मा के खेत पर बने फार्म हाउस में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। पीड़ित ने पुलिस चौकी छोटी बजरिया में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर दीवार काटकर फार्म हाउस के अंदर घुस गए और वहां रखे तीन साउंड सिस्टम (8×8 इंच स्पीकर सहित), दो इन्वर्टर, तीन इन्वर्टर की बैटरी, एक ट्रैक्टर की बैटरी, एक बड़ी स्टील की चुहला, तीन हजार फुट सर्विसेबल केबल, 12 प्लास्टिक कुर्सियां सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब देशबंधु वर्मा खेत पहुंचे तो फार्म हाउस का ताला टूटा मिला और सारा सामान गायब था। घटना की सूचना तत्काल छोटी बजरिया पुलिस चौकी को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और देशबंधु वर्मा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !