मुखबिर की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई : 90 लीटर अंग्रेजी शराब और देसी कट्टा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

शुभम चौधरी बीना। बीना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 90 लीटर अंग्रेजी शराब, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बीना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध शराब भरकर शहर की ओर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीना क्षेत्र में संबंधित स्थान पर नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान कार की डिक्की से 90 लीटर अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं।

पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी यह शराब आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की योजना बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त वाहन और शराब को थाने में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कब से इस धंधे में सक्रिय था और इसके पीछे और कौन-कौन शामिल हैं। थाना प्रभारी अनुप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीना पुलिस अवैध शराब और हथियारों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। आने वाले दिनों में ऐसे तस्करों के विरुद्ध और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनुप यादव, एसआई निशांत भगत, एएसआई जोसफ, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह बागरी, प्रशांत रावत, जय नारायण सिंह, विजय गौतम, भूपेंद्र, प्रेमनंद, संदीप यादव, राहुल, बाबूलाल, दीपांशु, युधिष्ठिर और मंगल यादव की भूमिका रही।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें