
नरेंद्र दीक्षित बड़ामलहरा। भारत सरकार के जल मिशन की संयुक्त कमिश्नर स्वाति मीना बुधवार को छतरपुर कलेक्टर पार्थ जयसवाल के साथ जनपद बड़ामलहरा के ग्राम पंचायत वीरों पहुँचीं। जहां उन्होंने हर घर नल जल परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वाति मीना ने जल निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और जल सहेलियों से जल आपूर्ति व्यवस्था, रखरखाव, स्वच्छ पेयजल वितरण, वॉटर टेस्टिंग, जल कर वसूली, ऑपरेटर व जल सहेलियों के मानदेय सहित विभिन्न बिंदुओं की बारीकी से जानकारी ली। कलेक्टर पार्थ जयसवाल ने इस मौके पर सबसे पहले गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्रों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा की।

संयुक्त कमिश्नर ने ग्राम में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर परोसे गए परंपरागत बुंदेली भोजन — ज्वार की रोटी, चने की भाजी, उड़द दाल की दाल भजिया, आंवला और अमरूद की चटनी का लुत्फ उठाया। ग्राम की महिला सरपंच रामदेवी आदिवासी के हाथों से उन्होंने मट्ठे में पके चावल (महेरा), दूध और गुड़ का सेवन किया और बुंदेली स्वाद की खुले दिल से सराहना की।
निरीक्षण दल में जिला पंचायत सीईओ ओम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम आयुष जैन, जनपद सीईओ ईश्वरचंद्र वर्मा, तहसीलदार विष्णभर सिंह मरावी के साथ राजस्व, जल निगम और जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !