सिमरिया में नहीं थम रहा शराबबंदी का विरोध, ग्रामीणों ने तहसीलदार और थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन : शराब बेचने और पीने वालों पर ₹5100 व ₹2100 का जुर्माना एबं सामूहिक बहिष्कार का भी निर्णय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नरेंद्र दीक्षित बड़ामलहरा । जनपद क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में अवैध शराब की बिक्री के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव में खुलेआम बिक रही शराब को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसीलदार घुवारा और थाना प्रभारी भगवा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से गांव में अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और शराब पीने व बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उन्होंने निर्णय लिया कि जो भी व्यक्ति गांव में शराब बेचेगा या पिएगा, उस पर क्रमशः ₹5100 और ₹2100 का जुर्माना लगाया जाएगा तथा उसका सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि शराब के कारण गांव में घरेलू विवाद, आर्थिक हानि, और युवाओं में बर्बादी की स्थिति बन रही है। इस कारण गांव में शांति और सामाजिक वातावरण बनाए रखने के लिए यह कठोर निर्णय लिया गया है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच प्रतिनिधि दृगपाल सिंह परमार, मुन्नालाल प्रजापति, बिहारीलाल प्रजापति, पप्पू राजा, जगभान सिंह बुंदेला, कैलाश आदिवासी, जूजू बंसकार, मीरा, शीला, मानबाई, भगवती आदिवासी, जमनाबाई अहिरवार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें