
हमीरपुर-मौदहा। धनतेरस, दीपावली, भाईदूज और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनज़र मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। गुरुवार को आबकारी विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, उपजिलाधिकारी मौदहा कर्णवीर सिंह और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मौदहा व सिसोलर कस्बों में होटलों, शराब ठेकों और दुकानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की जांच की। संयुक्त जांच के दौरान सिसोलर में दो होटलों और मौदहा में एक प्रतिष्ठित होटल पर कार्यवाही की गई। टीम ने वहां से खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।
जानकारी के अनुसार छापेमार कार्रवाई के पूर्व इसकी जानकारी कई दुकानदारों तक पहले ही पहुँच चुकी थी, जिसके चलते कस्बे की कई दुकानें छापेमारी से पहले ही बंद कर दी गईं। इस अभियान में आबकारी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश वर्मा, उपजिलाधिकारी कर्णवीर सिंह और कोतवाली पुलिस टीम मौजूद रही। उपजिलाधिकारी कर्णवीर सिंह ने बताया कि हर त्यौहार के दौरान मिलावटखोरी की शिकायतें बढ़ जाती हैं। शासन और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि कोई व्यापारी खाद्य पदार्थों या पेय में मिलावट न कर सके।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !