नैनागिरि जैन तीर्थ एक बार फिर बना चोरो का निशाना,ग्रांडर मशीन से ताले काटकर घुसे बदमाश,चौबीसी जिनालय से 2–3 लाख की नकदी ले गए चोर: सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आशीष चौरसिया बकस्वाहा मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध नैनागिरि जैन तीर्थ एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात का शिकार हुआ हैं, जिसने एक वार फिर नैनागिरि तीर्थ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। शनिवार देर रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच, अज्ञात बदमाशों ने चौबीसी जिनालय में ग्रांडर मशीन की मदद से दरवाजों के मजबूत ताले काटकर भीतर प्रवेश किया। इस दौरान चोरों ने मंदिर के गुप्त भंडार सहित कई अन्य कक्षों के ताले भी काटे गए और दानपात्रों को लक्ष्य बनाकर नकदी ले उड़े ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौबीसी जिनालय क्रमांक-40 में स्थापित दानपात्र से अज्ञात चोरों ने लगभग 2 से 3 लाख रुपये नकद चोरी कर ली। वहीं जिनालय क्रमांक-37 का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह असफल रहा। पूरी वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने लंबे समय तक ग्रांडर जैसे धारदार औजारों का इस्तेमाल किया। ग्रांडर मशीन की तेज आवाज सुनकर तीर्थ क्षेत्र के कर्मचारियों को संदेह हुआ, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए हूटर बजाया और पहाड़ी क्षेत्र की ओर जाकर शोर मचाया। अचानक हुई हलचल से घबराकर चोर मौके से भाग निकले। इसके बाद तीर्थ के मैनेजर, सहायक प्रबंधक, चौकीदार एवं अन्य स्टाफ तत्काल सक्रिय हो गए और पूरे परिसर को सुरक्षित किया गया।घटना से जुड़ी चोरों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो चुकी हैं, जिनकी फुटेज पुलिस द्वारा जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। सूचना मिलने पर बक्सवाहा थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ पुलिस बल के साथ प्रातः 4 बजे मौके पर पहुँचीं। समाचार लिखे जाने तक डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच प्रक्रिया जारी थी। जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

 नैनागिरि जैन तीर्थ स्थल पर बार-बार वारदातें: चिंता का विषय

गौरतबल है कि नैनागिरि जैन तीर्थ विगत वर्षों में लगातार असामाजिक तत्वों के निशाने पर रहा है। वर्ष 2012, 2016, 2021, 2022 और 2023 सहित कई अन्य वर्षों में भी यहाँ चोरी और तोड़फोड़ जैसी घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। इन लगातार दोहराई जा रही आपराधिक वारदातों से यह आशंका गहराने लगी है कि तीर्थ की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को योजनाबद्ध तरीके से क्षति पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो न केवल जैन समाज बल्कि समूचे बुंदेलखंड की आस्था पर कुठाराघात है।इस संदर्भ में नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश जैन ‘रागी’ (बक्सवाहा) ने तीर्थ क्षेत्र से जुड़े श्रद्धालुओं, सामाजिक संगठनों व स्थानीय नागरिकों से सक्रिय सहयोग की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि जो भी व्यक्ति इस चोरी कांड से संबंधित पुख्ता सूचना प्रदान करता है, जिससे अपराधी पकड़े जा सकें, उसे ट्रस्ट कमेटी की ओर से ₹21,000 का नगद इनाम दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें