कुआं खेड़ा के पास पान पराग से लदा ट्राला जलकर खाक, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

इसरार खान पन्ना।  बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब दमोह से कटनी की ओर जा रहा पान पराग से लदा ट्राला कुआं खेड़ा के पास अचानक आग की चपेट में आ गया। ट्राले के इंजन में इलेक्ट्रिक वायर के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग भड़की और देखते ही देखते कुछ ही समय में ट्राले में से आग की लपटें तेजी से निकलने लगी, चालक ने तत्परता दिखाते हुए जलते ट्राले से कूदकर अपनी जान बचा ली। लोगों ने इस हादसे का लाइव वीडियो और तस्वीरें लेकर सोशल मिडिया पर डाल दी हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

जानकारी के अनुसार यह ट्राला दमोह से कटनी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह कुआं खेड़ा के पास पहुंचा, तभी इलेक्ट्रिक वायर में शॉर्ट सर्किट हुआ और ट्राले में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को जान बचाने के लिए ट्राले से छलांग लगानी पड़ी। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से वह बड़ी दुर्घटना से बच गया, हालांकि उसे मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राले के आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया। यह घटना भारी वाहनों की तकनीकी देखरेख और सुरक्षा उपायों की अनदेखी की ओर भी इशारा करती है।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें