सूरजपुरा और शिवराजपुरा दो गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति सहित तीन की मौत, चार घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अशोक नामदेव बमीठा-खजुराहो। क्षेत्र में हुई भीषण वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घटनाएं गुरुवार शाम की हैं, जिन्होंने इलाके में शोक और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

सूरजपुरा में निर्माणाधीन मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत

सूरजपुरा गांव में शिसम के पेड़ और एक निर्माणाधीन मकान के बीच आकाशीय बिजली गिर गई। वर्षा के दौरान पानी से बचने के लिए निर्माणाधीन मकान में शरण लिए बैठे दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती आदिवासी के पति पटवारी प्राण आदिवासी, उम्र 48 वर्ष और छन्नू यादव, पिता मनकू यादव, उम्र 45 वर्ष, प्राण पटवारी के मित्र/सोजिया के रूप में की गई।

घटना को नाटकीय रूप देने की कोशिश में परिजन, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस को स्थिति स्पष्ट करने में समय लगा।

शिवराजपुरा में टपरिया पर बैठे पांच लोगों पर गिरी बिजली, एक की मौत, चार घायल

दूसरी घटना शिवराजपुरा गांव में हुई, जहां संतोष मास्टर के खेत की टपरिया में वर्षा के दौरान शरण लिए बैठे पांच लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी।

इस घटना में राममिलन यादव, पिता बैजनाथ, उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में रतिराम कुशवाहा, पिता पुन्ना कुशवाहा, उम्र 50 वर्ष, करन कुशवाहा, पिता रतिराम कुशवाहा, उम्र 25 वर्ष,गोंदालाल कुशवाहा, पिता पंकिया कुशवाहा, उम्र 35 वर्ष,हेमसिंह यादव, पिता बिद्रवन उर्फ मुन्ना यादव, उम्र 35 वर्ष घायल हुए हैं।

घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को प्राइवेट वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने राममिलन यादव को मृत घोषित कर दिया, तथा अन्य घायलों का इलाज जारी है। घटनाओं की जानकारी मिलते ही टीआई बमीठा अशुतोष श्रोतीय, चौकी प्रभारी चंद्रनगर शैलेन्द्र चौरसिया एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें