बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, एई की कॉलर पकड़कर घसीटा, मोबाइल छीना; दो नामजद सहित एक अज्ञात पर मामला दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

इसरार खान पन्ना। पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 300 मीटर की दूरी पर बिजली चोरी की जांच के लिए गए विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया हैं। विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (एई) राहुल बिरला, लाइन कर्मचारी भरत गुप्ता और कंप्यूटर ऑपरेटर शिवराज यादव पर न सिर्फ हमला किया गया, बल्कि एई की कॉलर पकड़कर उन्हें घसीटने का प्रयास किया गया और उनका मोबाइल भी छीन लिया गया। इस गंभीर घटना पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की टीम गुलाईची और कटरा मोहल्ला क्षेत्र में बिजली खपत के अंतर की जांच करने गई थी। गर्मी के मौसम में जहां अन्य मोहल्लों में खपत सामान्य से अधिक दर्ज की जा रही थी, वहीं इन इलाकों में खपत अत्यधिक कम पाई गई, जिससे बिजली चोरी की आशंका पर जांच की जा रही थी। जैसे ही टीम कटरा मोहल्ला में पहुंची, वहां अचानक 6–7 लोग एकत्र हो गए, जिनमें से तीन-चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में लाइनमैन भरत गुप्ता और ऑपरेटर शिवराज यादव घायल हो गए। वहीं एई राहुल बिरला की कॉलर पकड़कर उन्हें घसीटने की कोशिश की गई और उनका मोबाइल फोन भी छीना गया। हमले के बाद पीड़ित विद्युत कर्मी तत्काल कोतवाली थाने पहुंचे, जहां विभाग के अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों शोएब खान, सोहेल खान सहित एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, जानलेवा हमला एवं अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली टीआई ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है,आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।

एई राहुल बिरला ने बताया कि गुलाईची और कटरा मोहल्ले में बिजली चोरी की संभावना को लेकर जांच की जा रही थी। जैसे ही हम मौके पर पहुंचे, कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मैं खुद भी निशाने पर था, मेरी कॉलर पकड़ी और मोबाइल भी छीन लिया गया।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें