विनोद कुमार जैन बकस्वाहा । बकस्वाहा जनपद पंचायत में गुरुवार को आयोजित विधायक स्तरीय समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता बड़ामलहरा विधायक रामसिया भारती ने की। यह बैठक दोपहर लगभग 1 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि कुछ जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए दो टूक कहा कि जिन्हें अपने विभाग की जानकारी नहीं, उनके आने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुपस्थित अधिकारियों की जानकारी कलेक्टर को पत्र के माध्यम से दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
विधायक स्तरीय बैठक के उपरांत शाम 4 बजे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक बकस्वाहा पहुंचे। विधायक रामसिया भारती ने उन्हें एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें क्षेत्र की कई ज्वलंत जनहित समस्याएं और पांच प्रमुख विकास कार्यों की मांगे रखी गईं। मांगपत्र में शामिल प्रमुख मांगों में छतरपुर से दमोह तक नई रेल लाइन की स्वीकृति की मांग की हैं इसके साथ ही उल्दन बांध (सागर) से बकस्वाहा क्षेत्र के लिए सिंचाई जल की व्यवस्था की मांग की, साथ ही ग्राम सानौदा रोड का शीघ्र निर्माण की मांग की हैं।उन्होंने ग्राम वीरमपुरा में प्रस्तावित पुल निर्माण हेतु ₹8 करोड़ की स्वीकृति की मांग की। साथ ही सगौरिया गांव की पठार नदी पर पुल निर्माण की मंजूरी देने की मांग की हैं। बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होने के बावजूद कुछ विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिस पर नाराज़गी जताई और विधायक ने उनके विरुद्ध कलेक्टर को पत्र भेजने की बात कही।
विभागवार चर्चा में उठे प्रमुख मुद्दे:
विधायक ने स्वास्थ्य विभाग की अस्पतालों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की भारी कमी को लेकर चिंता व्यक्त की। साथ ही शिक्षा विभाग की अनुपस्थित एवं अनधिकृत शिक्षकों की जानकारी पर रिपोर्ट तलब की हैं। इस बैठक में पीएचई विभाग के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को लेकर सख्त रुख अपनाया हैं । महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण आहार वितरण तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की हैं । बैठक में उपस्थित रहे अधिकारियों में भरत पांडे (तहसीलदार), अंजना नागर (सीईओ जनपद), सुनीता बिदुआ (थाना प्रभारी), सत्यम चौरसिया (बीईओ), सत्यम असाटी (बीएमओ), बीएस बर्मा (जनपद), आर. क्र. पटेल (विद्युत विभाग), अभिलाष राव इंग्डे (आकांक्षी ब्लॉक प्रभारी), शिवानी अयाची (कृषि विभाग), हेमलता ठाकुर एवं अमृता जैन महिला एवं बाल विकास विभाग। बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रतिनिधियों में संजय दुबे (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), लाखन लोधी (विधायक प्रतिनिधि), सुरेंद्र प्रजापति (पार्षद प्रतिनिधि), राजू अहिरवार (जिला अध्यक्ष, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ) सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस पूरी बैठक में विधायक ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की गति बनाए रखने के लिए अधिकारियों की जवाबदेही और पारदर्शिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनता की उपेक्षा करने वाले अधिकारियों को अब जवाब देना होगा।
गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे के चलते स्थगित हुई बक्सवाहा आकांक्षी ब्लॉक की बैठक
बक्सवाहा में आयोजित की जाने वाली आकांक्षी ब्लॉक की समीक्षा बैठक को उस समय स्थगित कर दिया गया जब केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बीरेंद्र खटीक तथा क्षेत्रीय सांसद राहुल सिंह लोधी ने बैठक स्थल पर पहुंचकर अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि उपरांत दोनों जनप्रतिनिधि बैठक स्थगित कर रवाना हो गए।हालांकि विधायक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभागीय कार्यों की समीक्षा करवाई।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !


