परिंदा पोस्ट इसरार खान पन्ना। यातायात विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां ओवरलोड बसों की छतों पर बैठे यात्रियों का वीडियो वायरल हो गया है।
पूर्व में घटित हादसों की पुनरावृत्ति की आशंका के बीच अब जिम्मेदार सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं। पन्ना जिले से एक चिंताजनक दृश्य देखने को मिला है, जो प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोलता है और आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ का प्रमाण भी देता है।
यह दृश्य पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग का है, जहां यात्रियों की भीड़ बसों के भीतर समाने के बजाय उनकी छतों पर नजर आई। छतों पर बैठकर यात्री जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं, वहीं ज़मीनी हकीकत यह है कि प्रशासन की नज़र या तो इन पर पड़ी नहीं, या जानबूझकर अनदेखी कर दी गई।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यातायात विभाग इस गंभीर जोखिम से वाक़िफ नहीं है या फिर जानबूझकर इस ओर से आंखें मूंद ली गई हैं ! जब इस पूरे मामले पर यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्ष्यकर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि दोषी बस ऑपरेटरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि आगे से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी और व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !
