रानीगंज में हथियारबंद चोरों से भिड़े परिजन, एक गिरफ्तार दो फरार; मोहल्ले में दहशत का माहौल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

परिंदा पोस्ट- इसरार खान पन्ना। जिले के रानीगंज मोहल्ले में बीती रात उस समय सनसनी फैल गई जब हथियारों से लैस तीन चोर एक घर में घुस आए। चोरों की आहट पाकर घर के परिजन सतर्क हो गए और हिम्मत दिखाते हुए एक चोर को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार चोर जैसे ही घर में दाखिल हुए, खड़खड़ाहट की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और उन्होंने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। एक चोर को परिजनों ने दबोच लिया, लेकिन अपने साथी को बचाने के प्रयास में बाकी दो चोरों ने हमला कर दिया। इस दौरान जमकर हाथापाई हुई, जिसमें एक चोर और घर के सदस्य कंचन खटीक व करन खटीक घायल हो गए।

बताया गया कि शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, जिसे देख पकड़ा गया चोर भी हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मोहल्लेवासियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पकड़े गए चोर से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस वारदात से रानीगंज मोहल्ले में भय का माहौल व्याप्त है।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें