तराई अंचल में बदमाशों की वापसी से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप , जंगलों में सर्चिंग तेज़, पुलिस अलर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

परिंदा पोस्ट, इसरार खान महोबा/पन्ना।  करीब डेढ़ दशक बाद एक बार फिर तराई अंचल में बदमाशों की सक्रियता देखी जा रही है। चर्चा है कि अंतरराज्यीय सीमा पर बदमाशों की आहट फिर से सुनाई देने लगी है। पप्पू यादव, अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया, मोहन पटेल और गुलबदन जैसे कुख्यात अपराधियों से मुक्त हुआ क्षेत्र अब एक बार फिर दहशत के साए में है। मप्र शासन ने पन्ना जिले के धरमपुर, अजयगढ़ और बृजपुर थाना क्षेत्रों को पहले ही डकैती प्रभावित घोषित किया था।

धरमपुर थाना क्षेत्र के पिपराही ग्राम पंचायत छतैनी निवासी एक वृद्ध किसान को बदमाशों ने घर से अगवा कर लिया। वह घर के बाहर सो रहा था, तभी हथियारों से लैस 5-7 अज्ञात बदमाश उसे उठाकर ले गए। बदमाशों को जंगल के रास्ते की जानकारी चाहिए थी, इसीलिए किसान को साथ ले गए। चलते-चलते वे सहे पार कर बृजपुर थाना क्षेत्र पहुंच गए। वहां थक कर बदमाश सो गए और इसी दौरान वृद्ध किसान भाग निकला और थाने पहुंच कर पूरी घटना बताई। उसने बताया कि उसे मारा नहीं गया, केवल रास्ता दिखाने के लिए साथ ले जाया गया था, सुबह होने पर उसके हाथ बांध दिए गए थे।

इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पन्ना, सतना, चित्रकूट मध्यप्रदेश व कर्बी, बांदा उत्तरप्रदेश की पुलिस ने संयुक्त सर्चिंग की। पन्ना एसपी साई कृष्णा थोटा ने बताया कि धरमपुर व बृजपुर थानों की पुलिस सतर्क है और ड्रोन की मदद से जंगलों में निगरानी की जा रही है। किसी भी गैंग को पनपने नहीं दिया जाएगा।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें