रेड क्रॉस सोसायटी को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की बैठक, जनहितेसी मुद्दों पर हुई चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिंदा पोस्ट मोहित पाटकर, महोबा।  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन बृजेश पाठक ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर विभिन्न जनपदों के चेयरमैनों के साथ बैठक की। बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

इस बैठक में महोबा जनपद रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अभिषेक सक्सेना ने प्रतिभाग किया। उपमुख्यमंत्री ने रेड क्रॉस द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए समर्थन जताया। बैठक के दौरान डॉ. सक्सेना ने जनहित के कार्यों में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस पर उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी जिलाधिकारियों से वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही जहां-जहां उनका दौरा होगा, वहां रेड क्रॉस के लिए विशेष समय प्रोटोकॉल में निर्धारित किया जाएगा। बैठक में आजीवन सदस्य नितिन नामदेव, लखनऊ मुख्यालय के स्वयंसेवी व सेवाकर्मी भी उपस्थित रहे।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें