ईकेवाईसी में लापरवाही पर वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश, टीएल बैठक में हुई विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा
परिंदा पोस्ट छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी, कौशल सिंह, एसडीएम, विभिन्न निकायों के सीएमओ, जनपदों के सीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि पंचायतों में बैठक कर विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक व योजनाओं से लाभ की जानकारी दें। आरटीओ को निर्देश दिए कि सवारी व स्कूल बसों की चेकिंग अभियान चलाकर फिटनेस, बीमा व परमिट समाप्त होने पर निरस्तीकरण की कार्यवाही करें। ब्लैक स्पॉट व हिट एंड रन की जानकारी भी मांगी गई। साथ ही गुड्स सेमेरिटन योजना के अंतर्गत राहगीर योजना के पोस्टर-बैनर लगाकर प्रचार के निर्देश दिए गए। एसडीएम को वर्षाकाल पूर्व तैयारियों पर बैठक करने के निर्देश भी दिए गए।
ईकेवाईसी में प्रगति कम होने पर कलेक्टर ने बिजावर की अत्यंत खराब स्थिति पर वहां के जेएसओ की दो वेतनवृद्धि रोकने, और निकायों/जनपदों के बॉटम 10 दुकानदारों पर निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही बक्सवाहा, बिजावर, राजनगर एसडीएम को ईकेवाईसी में गति लाने के निर्देश दिए। कोऑपरेटिव अकाउंट मैनेजर को टीएल जानकारी न देने पर शोकॉज नोटिस जारी करने कहा गया।
सीएम हेल्पलाइन की मई माह की ग्रेडिंग की समीक्षा करते हुए 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों पर नाराजगी जताई गई और चेताया गया कि अगली टीएल तक सुधार नहीं होने पर दो वेतनवृद्धि रोकी जाएंगी। कलेक्टर ने आधार से समग्र ईकेवाईसी और डुप्लीकेट समग्र की समीक्षा करते हुए नौगांव, बिजावर जनपद सीईओ और छतरपुर, हरपालपुर सीएमओ को सुधार लाने के निर्देश दिए, महाराजपुर सीएमओ की एक वेतनवृद्धि रोकने और बिजावर सीएमओ को शोकॉज नोटिस देने को कहा। सभी निकायों में 30 जून तक 100% लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।
ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को फाइलें ई-ऑफिस से भेजने के निर्देश दिए और शून्य मूवमेंट वाले विभागों को एक सप्ताह में फाइल मूवमेंट शुरू करने के निर्देश दिए। पीआईयू विभाग को बिजावर में विस्तारित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य अगले सप्ताह से हर हाल में शुरू करने को कहा गया। जल जीवन मिशन की समीक्षा में बिजावर, लवकुशनगर, तरपेड़, कुटने राजनगर व गर्रोली में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में गति लाने और उच्च स्तरीय टंकी का कार्य अब तक पूर्ण न होने पर नाराजगी जताई गई। बक्सवाहा में घरेलू नल कनेक्शन की प्रगति बढ़ाने और बारिश से पहले पाइपलाइन एवं रोड रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जनपदों में आयुष्मान कार्ड कैंप लगाकर समग्र के साथ कार्ड बनाने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा विभाग को बारिश के चलते कोल्ड ड्रिंक्स व पेय पदार्थों की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को 70+ आयुष्मान कार्ड हेतु आशाओं के साथ बैठक करने व जनपदों में भ्रमण करने को कहा गया। साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही न करने पर सीएमएचओ को शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए गए।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !
