श्री कृष्णा आयुर्वेदिक अस्पताल में 51 बच्चों को नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार, कुलाधिपति डॉ बृजेंद्र सिंह गौतम ने किया शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

परिंदा पोस्ट छतरपुर। श्री कृष्णा आयुर्वेदिक अस्पताल, ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी परिसर, छतरपुर में नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ बृजेंद्र सिंह गौतम ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर 51 बच्चों को आयुर्वेद के अमृत तुल्य स्वर्ण प्राशन संस्कार का लाभ प्रदान किया गया।

उद्घाटन अवसर पर कुलाधिपति डॉ गौतम ने कहा कि स्वर्ण प्राशन एक प्राचीन आयुर्वेदिक विधि है, जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास में सहायक होती है। यह संस्कार बच्चों को स्वस्थ, बुद्धिमान, बलशाली और सकारात्मक बनाता है। उन्होंने इसे बच्चों के समग्र विकास के लिए एक उपयोगी और अनुकरणीय पहल बताया।

अस्पताल अधीक्षक वैद्य अवनेश श्रृंगी ने बताया कि भारत ऋषि-मुनियों और वैद्य आचार्यों की महान परंपरा की भूमि है। उन्होंने हजारों वर्ष पूर्व वायरस और बैक्टीरिया जनित बीमारियों से लड़ने के लिए स्वर्ण प्राशन रसायन विकसित किया था। यह संस्कार बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ उनकी शारीरिक और मानसिक वृद्धि में भी सहायक होता है।

इस अवसर पर डॉ ऋषभ जैन, डॉ रविंद्र, डॉ अभिषेक सहित अस्पताल के समस्त स्टाफ ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ, बल्कि आयुर्वेद के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम भी बना।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें