परिंदा पोस्ट छतरपुर। जिला अस्पताल छतरपुर में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कुमार सोनी और उनकी टीम ने एक बार फिर उत्कृष्ट चिकित्सकीय कार्य करते हुए टेढ़े पैरों से पीड़ित तीन बच्चों का एक साथ सफल ऑपरेशन कर नया कीर्तिमान रचा है। यह उपलब्धि उन मासूमों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है जो जन्मजात विकृति के कारण सामान्य जीवन से वंचित थे।
गौरतलब है कि डॉ सोनी अब तक करीब 270 बच्चों के पैरों का सफल ऑपरेशन कर चुके हैं। यह आंकड़ा उनकी मेहनत, लगन और चिकित्सकीय दक्षता को दर्शाता है। ऑपरेशन के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ सहयोग दिया, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों को सामान्य चाल में चलने का अवसर प्राप्त हुआ। इस बार ऑपरेशन कराए गए बच्चों में एक बच्चा घुवारा का निवासी था। ऑपरेशन के बाद मरीजों के परिजनों ने भावुक होकर डॉ. सोनी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
छतरपुर जिला अस्पताल की यह विशेष सुविधा आसपास के पांच जिलों में भी उपलब्ध नहीं है। यही कारण है कि सीमावर्ती जिलों के मरीज भी उपचार के लिए यहां भेजे जाते हैं। डॉ सोनी की उपलब्धि विशेषज्ञता और अस्पताल की सुविधाओं ने छतरपुर को हड्डी रोग उपचार के क्षेत्र में एक भरोसेमंद केंद्र बना दिया है।
यह उपलब्धि न केवल चिकित्सा क्षेत्र में जिले की साख को बढ़ा रही है, बल्कि जन्मजात विकृति से पीड़ित जरूरतमंद बच्चों और उनके परिजनों के लिए आशा की नई किरण बनकर सामने आई है।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !
