पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे झलाई गांव में बाघ की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक बार फिर गांव में घुसा बाघ, भैंस का किया शिकार

परिंदा पोस्ट इसरार खान पन्ना।  पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे झलाई गांव में बाघ की लगातार गतिविधियों ने ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना दिया है। शनिवार-रविवार की रात को बाघ गांव में घुस आया और गांव में एक ग्रामीण की घर के बाहर बंधी भैंस का शिकार कर लिया। इस घटना के बाद से लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ समय से बाघ मवेशियों को निशाना बना रहा है। झलाई गांव टाइगर रिजर्व की सीमा पर स्थित है और यहां अक्सर वन्यजीव देखे जाते हैं, लेकिन बीते कुछ सप्ताह से एक बाघ लगातार गांव के आसपास दिखाई दे रहा है। कई बार तो वह दिन के उजाले में भी नजर आ चुका है, जिससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर बना हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात को जानवरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो बाघ को देखकर सभी अपने घरों में दुबक गए। बाघ एक ग्रामीण की भैंस को मारकर ले गया। अब गांव में हालात ऐसे हैं कि शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं। बच्चों को स्कूल भेजने में भी परिजन हिचकिचा रहे हैं।

ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांव में फिर से सामान्य स्थिति लौट सके और लोग भयमुक्त होकर जीवन जी सकें।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें