बाघ को नजदीक आते देख वाहन लेकर भागते नजर आए राहगीर
परिंदा पोस्ट इसरार खान पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे नेशनल हाईवे-39 पर मडला घाटी में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने राहगीरों की सांसे थामा दीं। सड़क पार करने के बाद एक विशाल बाघ आत्मविश्वास से सड़क किनारे बनी बाउंड्री पर “रैंप वॉक” करता हुआ दिखाई दिया, जिससे बाघ को अपनी ओर आता देख राहगीर वाहन लेकर भागने लगे।
उक्त मामला उस वक्त का है जब नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मडला घाटी के पास अचानक एक बाघ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। पहले तो वह धीमी गति से सड़क पार कर रहा था, लेकिन जैसे ही उसने दूसरी तरफ कदम रखा और सड़क किनारे बनी बाउंड्री पर चढ़ा तो मॉडल की तरह आराम से चलने लगा। इस अप्रत्याशित “रैंप वॉक” को देखकर सड़क पर मौजूद लोग रोमांचित हो उठे। कुछ ही पलों में, बाघ को अपनी ओर आता देख उनमें अफरा-तफरी मच गई और राहगीर गाड़ियों में ही छिपकर इस अद्भुत और रोमांचित नजारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने लगे।
बताया गया है कि बाघ 5-10 मिनट तक सड़क पर रहा और फिर धीरे-धीरे वापस जंगल की ओर चला गया। बाघ के जाने के बाद ही लोगों ने राहत की साँस ली और हाईवे पर सामान्य आवाजाही बहाल हो पाई।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !
