ग्राम पंचायत टटम में सफाई व्यवस्था ठप, मानसून पूर्व नहीं हुई कोई तैयारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंचायत में नालियों एवं घरों के पास जगह-जगह लगे कचरे के ढेर नहीं कराई जा रही सफाई

परिंदा पोस्ट सुमित चौरसिया छतरपुर महाराजपुर। ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर भले ही शासन योजनाएं चला रहा हो, लेकिन जनपद पंचायत नौगांव की ग्राम पंचायत टटम में हालात इसके उलट हैं। छतरपुर-लवकुशनगर मुख्य मार्ग पर स्थित इस गांव की गलियों, नालियों और मोहल्लों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। स्थिति यह है कि हरिजन मोहल्ला हो या सेठ मोहल्ला, हाट बाजार हो या रोड – हर ओर गंदगी का साम्राज्य है।

ताजा मामला जनपद पंचायत नौगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टटम का है जो की छतरपुर से लवकुशनगर मुख्य मार्ग पर स्थित है और पूरे गांव में गली मोहल्ले और नालियों में कचरा और गंदगी इस तरह फैली हुई है मानो कार्यक्रम स्वच्छता का नहीं गंदगी फैलाने का चल रहा हो और टटम ग्राम पंचायत उसमें अपने आप को अव्वल लाने का प्रयास कर रही हो यहां पर पदस्थ सरपंच सचिव ग्राम पंचायत के कार्यों में विशेष रुचि न लेकर अपनी निजी कार्यों में अधिक व्यस्त दिखते हैं क्योंकि ना तो सचिव मुख्यालय पर रहते हैं और ना ही उन्हें ग्राम की चिंता है जिसका परिणाम गांव में जाने से साफ दिखाई देता है हरिजन मोहल्ला से लेकर सेठ मोहल्ला तक हाट बाजार से लेकर रोड तक ग्राम में चारों तरफ गंदगी का आलम ऐसा लगता है कि लोग गंदगी में रहने के लिए मजबूर हैं ग्रामीणों से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत कार्यालय जाकर साफ सफाई के लिए बात की लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सफाई कराने में किसी भी प्रकार की रुचि नहीं ले रहे हैं ग्राम पंचायत कार्यालय में अक्सर ताला ही लगा रहता है जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम में गंदगी इस कदर से फैली हुई है कि ग्राम में चाहे जिस और जायो बही कचरे के ढेर लगे दिखते हैं जबकि ग्राम पंचायत के पास एक कचरा गाढ़ी और एक रिक्सा हैं लेकिन ए ग्राम पंचायत कार्यालय में शोभायमान हो रहे हैं इनका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीणों बे बताया बर्षात का मौसम आने बाला हैं यदि समय रहते सफाई नहीं हुई तो ग्राम में एवं नालियों में फैली गंदगी का पानी जलस्रोतो में पहुँच जाएगा जिससे ग्राम में बीमारियां फैलने का भी खतरा बढ़ सकता है

मुख्यकार्यपालन अधिकारी से लेकर जिले के अधिकारी गुजरते हैं टटम गांव से

ग्राम पंचायत टटम की व्यवस्थाएं इस कदर से चौपट है जैसे कि यहां पर सालों से कोई अधिकारी निरीक्षण पर आया ही ना हो और इसी मुख्य मार्ग से होते हुए क्षेत्र के मुख्यकार्यपालन अधिकारी और जिले के बरिष्ठ अधिकारी भी गुजरते हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस प्रकार की व्यवस्थाएं सीधा इशारा करती हैं की शासन के नियम और कानून कोई भी हो लेकिन ग्राम पंचायत चलेगी तो सरपंच सचिव की मर्जी से। 

गांव में पानी की नहीं है कोई व्यवस्था,गांव के बाहर बने कुओं से पानी भरकर ला रही हैं महिलाएं

ग्राम में आधी आवादी के लिए पानी की समस्या को दूर करने के लिए खिरवा ग्राम से पाईप लाईन डाली गई हैं जो अक्सर खराब रहती हैं और आधी आबादी के लिए ग्राम पंचायत ने अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की हैं ग्राम की महिलाएं ग्राम के बाहर बने कुओं से रस्सी से खींचकर पानी भरकर ला रही हैं ग्राम की महिलाओं ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों की पानी की समस्या को खत्म करने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं ग्राम में बर्षों से पानी की समस्या जस की तस हैं उनका आधा समय पानी भरनें में निकल जाता है घर के कामकाज तक नहीं कर पा रही हैं और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिब उनकी समस्या को सुनते तक नहीं है।

 

इनका कहना है

मेरे द्वारा ग्राम में फैली गंदगी को साफ करने के लिए सफाईकर्मियों को कहा जा रहा है शीघ्र ही ग्राम की सफाई के साथ ग्राम के खंबो में लगे खराब बल्बों को बदलवा दिया जाएगा, सरपंच सरजू कुशवाहा ग्राम पंचायत टटम

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें