बकाया बिल होने पर विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई स्कूलों के कनेक्शन कटे, परीक्षाएं संकट में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

परिंदा पोस्ट छतरपुर। शहर के कई स्कूलों का बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग ने उनके कनेक्शन काट दिए, जिससे 2 जून से शुरू होने वाली कक्षा 5वीं और 8वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं। महलों के पास स्थित शासकीय नवीन माध्यमिक शाला समेत अन्य कई स्कूलों में बीते दिनों से बिजली आपूर्ति बंद है।

विभाग ने बकाया राशि जमा न होने पर यह कार्रवाई की है। परीक्षाओं से पहले स्कूलों में पंखे, लाइट और अन्य सुविधाओं के बंद होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिला परियोजना समन्वयक ए एस पांडेय ने कहा कि परीक्षा से पहले बिजली व्यवस्था बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग से समन्वय बनाकर जल्द सप्लाई चालू कराई जाएगी, ताकि छात्र प्रभावित न हों।

 

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें