परिंदा पोस्ट छतरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर सवारियां भरने को लेकर दो बसों के स्टाफ के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, वहीं एक युवक ने दूसरे पर बेल्ट से हमला कर दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गाली-गलौज और मारपीट साफ नजर आ रही है। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान न कोतवाली पुलिस और न ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। वीडियो में दिख रहा है कि जब युवक बेल्ट से मारपीट कर रहा था, तब वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। झगड़े के चलते बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस की गैरमौजूदगी पर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !
