परिंदा पोस्ट इसरार खान पन्ना। पन्ना में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आगमन से पूर्व कांग्रेस ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर जिले एवं नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं । छत्रसाल जयंती पर आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण प्रस्तावित है, किन्तु उससे पहले कांग्रेस ने लोकल स्तर पर हो रही अनियमितताओं पर सवाल खड़े किए हैं।
जिला कांग्रेस महामंत्री व नगर पालिका पार्षद वैभव थापक ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि श्री जुगल किशोर मंदिर में पूर्व में हुए भ्रष्टाचार के उदाहरण सामने हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में निर्मित सांस्कृतिक मंच, जिसकी लागत दो करोड़ रुपये थी, उसकी छत आंधी में टूटकर गिर गई, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
उन्होंने मांग की कि जुगल किशोर लोक के निर्माण हेतु स्वीकृत राशि में वृद्धि की जाए एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में प्रभावितों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। जिनका पैत्रिक भवन है उन्हें मुआवजा देकर पुनर्स्थापित किया जाए।
इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने भगवान जगन्नाथ की यात्रा हेतु विशेष बजट स्वीकृत करने की भी मांग की। बताया कि प्रशासन पिछले दो-तीन वर्षों से यात्रा आयोजन के लिए कोई बजट आवंटित नहीं कर रहा है। पूर्व वर्षा में यात्रा के दौरान हुए खर्च की प्रतिपूर्ति भी अब तक नहीं की गई है।
कांग्रेसियों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा करोड़ों की लागत से लोकपाल सागर तालाब से कटरा बांध तक पेयजल आपूर्ति हेतु जो पाइपलाइन डाली गई थी, वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और उससे एक बूंद पानी की आपूर्ति नहीं हुई। इसके बावजूद उसी पाइपलाइन का मुख्यमंत्री से लोकार्पण कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी को भी प्रमुख मुद्दा बताया है।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

