राजेश चौरसिया परिंदा पोस्ट छतरपुर/नौगांव।
छतरपुर जिले के नौगांव में पटवारी के निवास पर सागर लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी पंकज दुबे को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
सूत्रों के अनुसार,जैसे ही टीम ने पटवारी के घर छापा मारा, घर में अफरा-तफरी मच गई,इसी दौरान पटवारी के पिता ने रिश्वत की रकम को निगल लिया, ताकि सबूत मिटाया जा सके। फिलहाल पटवारी से पूछताछ जारी है और लोकायुक्त टीम पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।
यह है मामला…
लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के निज निवास पर दबिश दी थी,जहां सीमांकन से जुड़े एक प्रकरण में नैगुंवा गांव के किसान दयाराम राजपूत से पटवारी पंकज दुबे ने 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान को रिश्वत देने के लिए पटवारी ने अपने घर बुलाया, जहां पहले से तैयार लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों ट्रेप कर लिया। कार्रवाई के बाद टीम पटवारी को नोगांव थाने लेकर पहुंची। साथ ही उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का DVR और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के निज निवास पर दबिश दी थी, जहां सीमांकन के एक मामले में किसान से ली जा रही रिश्वत की राशि ट्रेप की गई। आरोपी पटवारी ने नैगुंवा गांव के किसान दयाराम राजपूत से 5 हजार रुपये की मांग की थी और उसे अपने घर बुलाया था।
फिलहाल लोकायुक्त टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही है। वहीं, पटवारी के घर से DVR समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है। पूछताछ और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। टीम ने आरोपी को नौगांव थाने पहुंचाया है।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !


