परिंदा पोस्ट :- जितेंद्र रिछारिया छतरपुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समवैचारिक संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक संघ चालक एवं ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक पांडेय जी भोपाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
बैठक में संघ के वरिष्ठ प्रचारक व ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठनमंत्री मा. दिनकर सबनीस (दिल्ली) तथा संघ के मध्यभारत प्रांत संघचालक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा. अशोक पांडेय (भोपाल) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में प्रांत कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें छतरपुर को भी प्रतिनिधित्व मिला। छतरपुर के श्री शैलेन्द्र मिश्रा को प्रांत सचिव नियुक्त किया गया, जिनका कार्यक्षेत्र महाकौशल प्रांत रहेगा। वहीं बमीठा निवासी एडवोकेट अरुण उपाध्याय को पूर्णकालिक दायित्व देते हुए सागर संभाग का संगठनमंत्री बनाया गया, जो संगठन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण पद है। उनका कार्यक्षेत्र सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ व निवाड़ी रहेगा। अरुण उपाध्याय इन जिलों में संगठन को सशक्त बनाते हुए नवनिर्माण करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो महत्वपूर्ण दायित्व मुझे सौंपा गया है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से संगठन हित में करूगा।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !
