- मेल-फीमेल मेडिकल, ऑपरेशन थियेटर सहित जननी वार्डो में भरा पानी मरीज व परिजन परेशान । परिंदा पोस्ट -इसरार खान
पन्ना:- बुधवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने जिला अस्पताल की पोल खोल दी हैं। अस्पताल परिसर से लेकर अंदर वार्डों तक पानी भर गया, जिससे मरीजों और स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्जिकल वार्ड, मेल-फीमेल ऑपरेशन थिएटर और जननी वार्डों में तो पानी इस कदर भर गया कि ऐसा लगा मानो अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पन्ना में झमाझम बारिश हुई, जो कई घंटों तक जारी रही। बारिश इतनी तेज थी कि शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। इसी के साथ जिला अस्पताल भी जलमग्न हो गया। अस्पताल के इमरजेंसी गेट से लेकर अंदर गलियारों तक पानी ही पानी नजर आ रहा था। सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजों को बिस्तर पर ही पानी के बीच रहना पड़ा, वही स्टाफ ने जैसे-तैसे पानी निकालने की कोशिश की, लेकिन बारिश इतनी तेज थी कि पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा था।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनो ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और व्यवस्थाओं की कमी के कारण इलाज कराने आए मरीजों और उनके साथ में आए परिजनों को ऐसी स्थिति पर रह कर इलाज कराना मज़बूरी हो गई हैं। इस लापरवाही के चलते मरीजों के परिजनों ने एक बार फिर जिला अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष बारिश में अस्पताल में पानी भरने की समस्या सामने आती है, लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। ऐसे में मरीजों को हर साल इस परेशानी से जूझना पड़ता है। जिला प्रशासन को इस गंभीर समस्या को लेकर तत्काल प्रभाव से अस्पताल में जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि वार्डो में बारिश का पानी कीचड़ के साथ बह कर भरता रहा जिससे उन्हें काफी समस्या होती रही और मरीज व उनके परिजन पलंग के ऊपर कैदियों की तरह बैठे रहे हालंकि घटना के बाद सफाई कर्मियों के द्वारा वार्डो में पानी को निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !