पॉवर हाउस के पास स्थित गल्ला व्यापारी के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी पर किया हाथ साफ,सोने-चाँदी के जेवर और नगदी उड़ाई 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

अशोक नामदेव बमीठा। बिजली पॉवर हाउस के पास स्थित गल्ला व्यापारी छोटे लाल तिवारी के मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। चोर सोने-चाँदी के आभूषणों के साथ लगभग ₹2.20 लाख नगद लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त छोटे लाल तिवारी घर के जिस कमरे में जेवर व नगदी रखी थी, उस कमरे में ताला लगाकर माताराम को लघुशंका के लिए बाहर ले गए थे और फिर माताराम के पास उसी कमरे में सो गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर पास के मकान की छत से होकर तिवारी जी के घर में दाखिल हुए। चोरों ने चालाकी से घर के सभी कमरों और आस-पास के मोहल्ले के मकानों की कुंडी बाहर से लगा दी थी, ताकि किसी को कोई आहट न हो। जिस कमरे में नकदी और जेवर रखे थे, उस कमरे का ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद चोर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। चोरी की यह वारदात रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें