संजय दुवे और राजकुमार सिंह चौहान बने विधायक प्रतिनिधि, जनसमस्याओं के समाधान को मिलेगी नई दिशा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

आशीष चौरसिया बकस्वाहा । विधानसभा क्षेत्र-53 बड़ामलहरा से कांग्रेस पार्टी की निर्वाचित विधायक रामसिया भारती ने क्षेत्रीय विकास और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य व विकास कार्यों की निगरानी के लिए विकासखंड स्तर पर अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है। बकस्वाहा विकासखंड के लिए सामाजिक सेवा और स्थानीय जनसंपर्क में अग्रणी चेहरा संजय कुमार दुवे (संजू दुवे) को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।बकस्वाहा के वार्ड क्रमांक 10 बाजना रोड निवासी संजय दुवे युवा संवाद के लिए पहचाने जाते हैं, जनसेवा और सामाजिक सरोकारों में वर्षों से सक्रिय हैं। अब विधायक प्रतिनिधि के रूप में उनकी अनुपस्थिति में वे शासकीय बैठकों, विकास परियोजनाओं और जनसुनवाइयों में विधायक की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सीधे विधायक तक पहुँचेंगी और समाधान भी अपेक्षाकृत शीघ्र हो सकेगा।

इसी क्रम में बड़ामलहरा विकासखंड के लिए राजकुमार सिंह चौहान (टिक्कू राजा) को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

विधायक रामसिया भारती ने अपने पत्र क्रमांक 33-25 के माध्यम से कलेक्टर छतरपुर को संबोधित करते हुए लिखा कि विकास योजनाओं की गति बढ़ाने और जनसुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग इन नियुक्तियों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करें और नियुक्त प्रतिनिधियों को सरकारी बैठकों, विकास योजनाओं और जनसुनवाइयों में शामिल होने का अधिकार प्रदान करें।

स्थानीय जनता ने बताया स्वागत योग्य कदम

विधायक प्रतिनिधि की नियुक्तियों को लेकर स्थानीय नागरिकों ने उत्साह जताया। लोगों का मानना है कि अब जनता की समस्याएं प्राथमिकता पर सुनकर समाधान किया जा सकेगा और क्षेत्र की आवाज सीधे विधायक तक पहुँचेगी, साथ ही विकास कार्यों में पारदर्शिता तथा गति दोनों आएगी।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें