मोहित पाटकर महोबकंठ (महोबा) | क्षेत्र में लंबे समय से बेरोकटोक चल रहे अवैध बालू खनन पर आखिरकार प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए महोबकंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर को अवैध बालू खनन और परिवहन करते हुए पकड़ा है। कार्यवाही के तहत ट्रैक्टर को जब्त कर स्थानीय पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।
नॉन-कमर्शियल परमिट पर चल रहा था ओवरलोड वाहन
सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया ट्रैक्टर नॉन-कमर्शियल परमिट पर चलाया जा रहा था, जो कि नियमों के विरुद्ध है। इसके अतिरिक्त ट्रैक्टर में क्षमता से अधिक बालू लदी हुई थी, जो ओवरलोडिंग की श्रेणी में आता है। इस पर परिवहन विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से वैधानिक कार्यवाही की गई।
पीटीओ एनवी सिंह की उपस्थिति में मौके पर कार्रवाई
मौके पर परिवहन विभाग महोबा के पीटीओ अधिकारी एनवी सिंह पहुंचे और वाहन की जांच करते हुए आवश्यक वैधानिक धाराओं में कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि –क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से बालू का खनन एवं परिवहन किया जा रहा था। इसकी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। अब इस दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। एनवी सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध खनन और ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीयजनों ने प्रशासन की कार्रवाई को सराहा
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है और आशा जताई है कि अब क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगेगा। यह कार्रवाई खनन माफियाओं को सीधा संदेश देने वाली मानी जा रही है।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !
