इसरार खान पन्ना। पन्ना जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिकुरिया मोहल्ला वार्ड क्रमांक 4 में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी जिले सतना और छतरपुर से करीब 10 से 11 गाड़ियों में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए हथियारबंद बदमाशों ने विवाद के दौरान तीन हवाई फायर कर दिए, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाशों की यह हरकत स्थानीय लोगों में दहशत का कारण बनी हैं।
घटना के संबंध में पीड़ित किसान हरिराम यादव पिता राजी लाल यादव निवासी रानीगंज पन्ना ने बताया कि वे पिछले 50 वर्षों से अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। शनिवार को जब वे अपनी जमीन पर बाड़ लगाने का कार्य करवा रहे थे, तभी 10 से 11 गाड़ियों में भरकर आए हथियारबंद लोग मौके पर पहुंचे और विवाद करने लगे और साथ में काम कर रहे मजदूर से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो फायर किए, जिसके चलते गोली घटना स्थल पर मौजूद लोगों के पास से गुजर गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार की महिलाएं भी मौके पर पहुंचीं तो उनके साथ गाली-गलौज और झूमाझटकी की गई। चीख पुकार सुनते ही मौके पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए और बदमाशों का विरोध किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी एक सोची समझी प्लानिंग के तहत बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई, साथ ही बताया कि उक्त घटना का लाइव वीडियो भी बनाया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
उक्त घटना के तुरंत बाद डरे-सहमे पीड़ित परिवार ने पन्ना थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी जान को खतरा बताते हुए एक लिखित शिकायती आवेदन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया गया है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

