आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
परिंदा पोस्ट विनोद जैन बकस्वाहा। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नगर में कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नगर निरीक्षक सुश्री सुनीता बिदुआ ने की।
इस बैठक में नगर के जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडल के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी, एवं नगर के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में ईद-उल-अजहा, गुरु पूर्णिमा और श्रावण मास जैसे आगामी पर्वों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर संवाद हुआ। टीआई बिदुआ ने यह स्पष्ट किया कि नगर में सांप्रदायिक सौहार्द, स्वच्छता, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी धार्मिक आयोजनों में समन्वय बनाए रखने, तय समय-सीमा और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग, गश्त और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही पुलिस बल संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क रहेगा व आवश्यकता अनुसार बल तैनात किया जाएगा।बैठक में मौजूद सदस्यों ने भी उपयोगी सुझाव दिए—जैसे मुख्य मार्गों की सफाई, लाउडस्पीकर की समय-सीमा तय करना एवं आयोजनों में प्रशासन से समन्वय बनाए रखना।
समापन पर सौहार्द का संदेश
बैठक के समापन पर टीआई बिदुआ ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा—बकस्वाहा की गंगा-जमुनी तहज़ीब ही इसकी सबसे बड़ी ताक़त है, और हम सब मिलकर इसे बनाए रखेंगे। पुलिस प्रशासन की इस सक्रिय पहल से नगर व क्षेत्र के नागरिकों में विश्वास का वातावरण बना है,जिससे आगामी पर्व शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता के साथ मनाए जाने की आशा है।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

