परिंदा पोस्ट छतरपुर। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 अप्रैल से संचालित जिला एवं विकासखंड स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को जिला स्टेडियम में किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अगम जैन शामिल हुए और उन्होंने प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं व्यवस्थापकों को सम्मानित किया।
समारोह में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेंद्र कोष्टा, मलखंब, जूडो, फुटबॉल, बेसबॉल, बास्केटबॉल सहित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, प्रतिभागी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने शिविर के अनुभवों एवं व्यवस्थाओं पर प्रतिभागियों से चर्चा की तथा खेल सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद से मानसिक और शारीरिक विकास होता है, इसलिए युवाओं को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। इस मौके पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं प्रशिक्षकों और व्यवस्थापकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
जिला खेल अधिकारी राजेंद्र कोष्टा ने बताया कि शिविर में युवाओं ने पूरे जोश और लगन से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में सभी उपस्थितजनों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों की निरंतरता की मांग की।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !
