पन्ना टाइगर रिजर्व में एक सप्ताह के भीतर तेंदुआ शावक और भालू की संदिग्ध बीमारी से मौत, वन विभाग अलर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

             @परिंदा पोस्ट:-  इसरार खान

पन्ना:- टाइगर रिजर्व में पिछले एक सप्ताह में दो वन्य प्राणियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।वन परिक्षेत्र पन्ना बफर की झिन्ना बीट के कक्ष क्रमांक पी-282-283 की सीमा पर एक मादा तेंदुए के शावक का शव मिला। शुक्रवार को रिजर्व के गंगऊ क्षेत्र में एक भालू की भी मौत हो गई। दोनों ही मौतों की प्रथम दृष्टया वजह बीमारी मानी जा रही है।

चार माह की मादा तेंदुए की मौत की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन अमले को दी गई। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की गहन सर्चिंग कराई गई। इसके साथ ही क्षेत्रीय वनमंडल सतना की टीम ने भी सर्च ऑपरेशन में सहयोग किया।

शुक्रवार को क्षेत्र संचालक की मौजूदगी में वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ संजीव गुप्ता और अजयगढ़ के पशु चिकित्सक डॉ. मोतीलाल प्रजापति द्वारा तेंदुए के शव का परीक्षण किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शावक का अंतिम संस्कार किया गया। प्रारंभिक जांच में चिकित्सकों ने मौत का कारण बीमारी बताया है।

इधर, मादा तेंदुए की मौत के 24 घंटे के भीतर ही गंगऊ क्षेत्र में एक भालू की मौत की खबर से विभाग में चिंता और बढ़ गई है। दोनों घटनाओं ने टाइगर रिजर्व प्रबंधन को सतर्क कर दिया है।फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तुर्की ने बताया कि दोनों ही वन्य प्राणियों के नमूने जांच के लिए संबंधित शोध संस्थान को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण स्पष्ट होंगे। हालांकि प्रारंभिक रूप से दोनों मौतें बीमारी के चलते होना प्रतीत हो रही हैं।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें