दो पक्षो में खूनी संघर्ष: पुरानी रंजिश में चली गोलियां — एक की मौत, एक गंभीर, आधा दर्जन घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिंदा पोस्ट छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा अनुविभाग के बमनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए। सुबह करीब 6 बजे किराने की दुकान पर कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में दहशत फैल गई। इस ख़ूनी संघर्ष में पप्पू घोषी की मौके पर मौत हो गई, जबकि राघवेंद्र सिंह को सिर में गोली लगने से गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आने की जानकारी मिली है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल राघवेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घुवारा मेडिकल ऑफिसर डॉ. मोहित राजपूत ने बताया कि राघवेंद्र सिंह के सिर में गोली लगी है, हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

गांव में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

घटना की जानकारी मिलते ही बमनौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच हुई फायरिंग की जांच शुरू कर दी है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें