मथुरा में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा से पहले अक्षत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ — 5 लाख घरों तक पहुंचेगा निमंत्रण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिंदा पोस्ट छतरपुर। सनातन हिंदू एकता बागेश्वर बांकेबिहारी मिलन पदयात्रा के पूर्व मथुरा में भव्य अक्षत वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मथुरा सेवा न्यास के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में 300 से अधिक साधु-संत, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एक मंच पर एकत्र हुए और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के तहत 7 नवंबर से पूर्व 5 लाख घरों में पीले अक्षत (चावल) वितरित कर 7 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाली पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा।

इस भव्य आयोजन में मथुरा जिले के विभिन्न गांवों के सरपंच, जिला पंचायत अध्यक्ष और कई ग्राम प्रधान पहुंचे। जहां बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से सभी जनप्रतिनिधियों को अक्षत देकर आगामी सनातन हिंदू एकता – बागेश्वर बांकेबिहारी मिलन पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। महाराज श्री ने हाथ जोड़कर सभी मथुरा व ब्रजवासियों से अपील की कि वे स्वयं, अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों और परिचितों सहित इस पदयात्रा में भाग लेकर सनातन एकता का संदेश दें। श्रीजी सरस्वती विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कृष्ण जन्मभूमि पर किए दर्शन, मिला ब्रज का सम्मान

अक्षत वितरण कार्यक्रम के पश्चात बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने सभी साधु-संतों को प्रणाम करते हुए मथुरा व ब्रजवासियों से “सनातन हिंदू एकता – बागेश्वर बांकेबिहारी मिलन पदयात्रा” में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस दौरान ब्रज सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने महाराज श्री का अभिनंदन करते हुए उन्हें गदा भेट की। इसके बाद महाराज श्री ने कृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर दर्शन किए। वहां जनस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्यों ने महाराज श्री का पारंपरिक स्वागत किया — उन्हें ब्रज का गमछा ओढ़ाया गया और सिर पर ब्रज की पगड़ी बांधी गई। महाराज श्री ने केशव देव मंदिर में पहुंचकर चंदन अर्पित किया और गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर देश और धर्म की समृद्धि की कामना की।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें