@परिंदा शुभम चौधरी ब्यूरो बीना। भोपाल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अवैध वेंडरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विशेष अभियान चलाया इस विशेष अभियान में 600 अवैध वेंडर पकड़े गए। जो 28 अगस्त से 1 सितंबर तक लगातार पांच दिनों तक चला इस अभियान के तहत प्रमुख रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सघन जांच की गई।
इस दौरान आरपीएफ की विभिन्न टीमों ने ट्रेनों के कोचों, रेलवे प्लेटफार्मों, पैंट्रीकार, साइड पैंट्रीकार और स्टेशन परिसर स्थित स्टॉलों की बारीकी से तलाशी ली। यात्रियों की असुविधा और सुरक्षा जोखिम का कारण बने कुल 600 अवैध वेंडरों को पकड़कर रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की सख़्त निगरानी
अभियान की प्रत्यक्ष निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अनधिकृत वेंडरों की मौजूदगी से न केवल यात्रियों की सुविधा प्रभावित होती है, बल्कि सुरक्षा और स्वच्छता पर भी गंभीर असर पड़ता है। यही कारण है कि रेलवे सुरक्षा बल ने इस विशेष अभियान को प्राथमिकता दी।
यात्रियों की सुरक्षा व स्वच्छता पर खास ध्यान
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा का वातावरण उपलब्ध कराना था और रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में अनुशासन और सुव्यवस्था बनाए रखना था एबं रेलवे अधिकृत सेवाओं के माध्यम से यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना था। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध वेंडरों की गतिविधियाँ यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता दोनों के लिए खतरा हैं। इसलिए यात्रियों को सलाह दी गई कि वे केवल अधिकृत वेंडरों से ही वस्तुएँ खरीदें।
भविष्य में भी जारी रहेंगे अभियान
रेलवे सुरक्षा बल ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षित, सुखद और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार की विशेष कार्यवाहियां जारी रहेंगी। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा के दौरान किसी भी अवैध वेंडर से सामान न खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ को दें।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

