शुभम चौधरी बीना। शहर के मुख्य व्यापारिक खिमलासा रोड पर शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक पाँच दुकानों के ताले तोड़कर सनसनी फैला दी। इस चोरी की बारदात में चोर दो दुकानों से नगदी उड़ा ले गए, जबकि अन्य तीन में चोरी का प्रयास विफल रहा। घटना के बाद क्षेत्रीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुभाष चौक से स्टेशन रोड तक व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। जानकारी के अनुसार सबसे पहले अशोक पान भंडार को निशाना बनाया गया। चोरों ने दुकान के दो ताले तोड़ दिए, लेकिन अंदर घुसने में असफल रहें बताया जा रहा है कि चोरी को अंजाम देने के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध कैद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद वर्धमान ऑटो केयर में घुसकर चोरों ने करीब ₹3,000 की नकदी पर हाथ साफ किया। इसके बाद चोरों ने वर्धमान ऑटो केयर से सटे हुए वंश इंटरप्राइजेज से ₹2,300 की नगदी चोरी करने में सफल रहें। दो और दुकानों — एक पंक्चर दुकान और एक खाली दुकान के भी ताले तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन ताला पूरी तरह तोड़ने में असफल रहें, जिससे वहां कुछ हाथ न लगा। वहीं सोनू यादव की पंक्चर दुकान में भी चोर ताला तोड़कर अंदर घुसा, लेकिन नकदी न मिलने के कारण वह कोई सामान नहीं ले जा सका। चोरी की इन घटनाओं के बाद रविवार शाम को थाना प्रभारी अनूप यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और सभी प्रभावित दुकानदारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से गैती और एक छाता बरामद हुआ है, जो संभवतः चोर द्वारा छोड़ा गया है। इससे संकेत मिलता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आया था और शायद और भी दुकानों को निशाना बनाने की योजना थी।वहीं इस मामले में स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रात के समय क्षेत्र में गश्त बेहद कमजोर है। एक दुकानदार ने बताया कि गश्ती दल ने चोर को देखा भी था, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस समय पर नहीं पहुंची, जिससे चोर बच निकलने में सफल रहा। दुकानदारों की मांग है कि रात में गश्त बढ़ाई जाए और मुख्य व्यापारिक क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाए।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !
