हाई स्कूल टॉपर्स के सम्मान में निकाली रैली, नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिंदा पोस्ट नरेंद्र दीक्षित बड़ामलहरा।  सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल बड़ामलहरा में अध्ययनरत मध्य प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं में प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली नगर की प्रतिभावान छात्रा अगम्या शुक्ला व संस्था के अन्य नौ श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं के सम्मान में विद्यालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर नगर में भव्य सम्मान रैली निकाली गई।

उक्त टॉपर छात्र-छात्राओं का नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर गौरवान्वित किया।

इसी क्रम में थाना परिसर में थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला ने भी सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह एवं रैली में विशेष रूप से समिति अध्यक्ष महेश देवड़िया, नगर परिषद अध्यक्ष निशा आनंद सिंह बुंदेला, जनपद अध्यक्ष राघव राजा, आरएसएस प्रमुख नंदकिशोर शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष टिंकू चौहान, भाजपा नेता नाथूराम पन्या, डॉ. रमेश असाटी, सुनील मिश्रा, वैश्य महासम्मेलन प्रमुख सीताराम असाटी, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित, पूर्व छात्र मनोज यादव, मयंक देवड़िया, पत्रकार प्रधुमन फौजदार, जीत सिंह यादव, सोमू असाटी, अमित असाटी, संजीव जैन सहित संस्था की प्राचार्य आचार्य दीदी एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें