देवेंद्रनगर में नगर परिषद अध्यक्ष के पति ललित गुप्ता पर जानलेवा हमला —हमलावर ने दिनदहाड़े गोली मारकर दी चुनौती, आरोपी मौके फरार, घायल को गंभीर हालत में रीवा से एयर लिफ्ट कर भोपाल भेजा गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिंदा पोस्ट पन्ना। पन्ना जिले में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जहां देवेंद्रनगर में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 पर पन्ना रोड स्थित शरीफ ढाबा के समीप नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता के पति एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुप्ता पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर गोली चलाई गई। गंभीर रूप से घायल गुप्ता को पहले सतना, फिर रीवा होते हुए एयर लिफ्ट कर भोपाल रेफर किया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया गया कि ललित गुप्ता किसी निजी कार्य से अपने मकान पर पहुँचे थे। इसी दौरान दोपहिया वाहन से पहुँचे एक युवक ने पिस्टल से दो राउंड फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में एक गोली हाथ में और दूसरी गोली कनपटी में लगने से गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

गोली लगी फिर भी घायल ने दिखाई हिम्मत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहली गोली कनपटी में और दूसरी हाथ में लगी। गंभीर चोट लगने के बावजूद ललित गुप्ता ने साहसिक संघर्ष करते हुए हमलावर की पिस्टल छीन ली, लेकिन घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर पहुँचाया। वहां से स्थिति गंभीर होने पर सतना के बिरला अस्पताल और बाद में रीवा से एयर लिफ्ट कर भोपाल रेफर किया गया।

हमलावर की पहचान — ‘प्लंबर’ बनकर रह रहा था लॉज में

घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान आकाश साहू पिता प्रागी साहू, निवासी ग्राम नदेया, पोस्ट विक्रमपुर, जिला छतरपुर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले कई दिनों से देवेंद्रनगर के सतना रोड स्थित प्रिंसी लॉज और आसपास के ढाबों में ठहरा हुआ था। वह स्वयं को ‘प्लंबर’ बताकर लगातार रेकी कर रहा था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी ने 28-29 सितंबर, 6 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को प्रिंसी लॉज में ठहराव किया था और 15 अक्टूबर को बिना चेक आउट किए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके कमरे से आधार कार्ड और पिस्टल बरामद कर ली है।

पुलिस ने की नाकाबंदी — आरोपी की तलाश तेज 

घटना की सूचना मिलते ही देवेंद्रनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। एसडीओपी एस.पी. सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पूरे जिले में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि 18 वर्षीय युवक द्वारा इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना कई सवाल खड़े करता है। जांच इस दिशा में भी की जा रही है कि हमले के पीछे किसी बड़ी साजिश के तार तो नहीं जुड़े हैं।

स्थानीयों में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे देवेंद्रनगर कस्बे में दहशत और असुरक्षा का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जनप्रतिनिधियों के परिजन तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें