
विनोद कुमार जैन बकस्वाहा । छिंदवाड़ा में ज़हरीली सिरप से 25 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस अमानवीय लापरवाही के विरोध में बडामलहेरा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बकस्वाहा में युवा कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आशिक मंसूरी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मार्च के दौरान सभी ने हाथों में जलती मोमबत्तियाँ लेकर मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की।मार्च के अंत में मौन रखकर मृत मासूमों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर प्रदेश सचिव आशिक मंसूरी ने कहा कि मासूम बच्चों की मौत शासन-प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। ऐसी घटनाएँ असहनीय हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। कैंडल मार्च में जिला अध्यक्ष (SC विभाग) राजीव अहिरवार, पार्षद रामकिशोर अहिरवार, कांग्रेस नेता अंबिका पाटकर, सुरेंद्र रैकवार, गोविंद साहू, बृजेश वंशकार (जिला अध्यक्ष धानक समाज), बाबू अहिरवार, नर्रू वंशकार, रामेश्वर अहिरवार, विकास अहिरवार, चंदू सहित कई कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !