बागेश्वर बाबा ने उड़ाया हेलीकॉप्टर, ब्रिसबेन की हवाई यात्रा में पायलट सीट पर बैठे नजर आए, तस्वीरें हुई वायरल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिंदा पोस्ट राजेश चौरसिया छतरपुर। बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में एक विशेष अनुभव प्राप्त किया हैं। शास्त्री जी एक विमान में पायलट की सीट पर बैठकर हेलीकॉप्टर को आकाश में उड़ाते हुए देखे जा रहे हैं और उनके बगल में वायुयान पायलेट बैठे नजर आ रहे हैं जों हेलीकॉप्टर पर पूर्ण नियंत्रण रखे हैं। धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने पायलेट के रूप में हेलीकॉप्टर को आकाश में उड़ा कर इस यात्रा को विशेष और यादगार बना दिया हैं। इस दौरान ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है।

अब तक बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कई आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों की झलकियां सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार उनकी यह अनूठी और प्रेरणादायक यात्रा सबका ध्यान खींच रही है। विमान की को-पायलट सीट पर बैठकर उन्होंने आधुनिक तकनीक को करीब से समझने और अनुभव करने का प्रयास किया।

बताया गया कि शास्त्री जी नई-नई चीजें सीखने और समझने को सदैव उत्सुक रहते हैं। आध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक समाज की कार्यप्रणाली को आत्मसात करना और उसे जीवन में लागू करना उनके जीवन का हिस्सा है। उनकी यह ब्रिसबेन यात्रा जहां आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, वहीं उन्होंने तकनीकी और नवीन प्रयोगों से भी जुड़ने का प्रयास किया, जो उनके व्यक्तित्व की विविधता को दर्शाता है।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें