जवाहरलाल खरे बने पेंशनर्स एसोसिएशन नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष, संगठन हित में सौंपा गया दायित्व

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महाराजपुर/गढ़ीमलहरा। गढ़ीमलहरा निवासी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक जवाहरलाल खरे को पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा छतरपुर द्वारा नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। एसोसिएशन के उप-प्रांताध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष बीपी. सिंह द्वारा जारी संगठनात्मक अधिसूचना के माध्यम से उनकी नियुक्ति की पुष्टि की गई। नियुक्ति पत्र जारी करते हुए एसोसिएशन ने उनसे संगठन विस्तार व पेंशनरों के हित में सक्रिय भूमिका की अपेक्षा जताई है। संगठन से जुड़े लोगों का कहना हैं कि खरे के नेतृत्व में पेंशनभोगियों की समस्याओं के बेहतर समाधान के साथ संगठन की मजबूती सुनिश्चित होगी। उल्लेखनीय है कि जवाहरलाल खरे पूर्व में भी कर्मचारी संगठनों में सक्रिय नेतृत्वकर्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं।

उनकी इस नियुक्ति पर कमलेश कुमार पाठक, मुन्‍नालाल खरे, के.एल. कुशवाहा, हरिमोहन शुक्ला, महेन्द्र भटनागर, गोकुल प्रसाद अहिरवार सहित बड़ी संख्या में पेंशनर साथियों, इष्टमित्रों व सामाजिकजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें