बीना शहर की सफाई व्यवस्था चौपट अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों ने मिलकर सीएमओ के कक्ष में जड़ दिया ताला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शुभम चौधरी बीना। शहर में हफ्तों से फैली गंदगी और जगह जगह लगे कचरे के ढेरों की समस्या के समाधान न होने पर शहर की जनता में आक्रोश पनप रहा है, जिसके चलते परेशान नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों ने नगरपालिका कार्यालय में विरोध दर्ज कराते हुए सीएमओ आरके जगनेरिया के कक्ष में ताला जड़ दिया हैं।

दरअसल बीना शहर में काफी लंबे समय से कचरा नहीं उठाए जाने से चारों तरफ गंदगी और बदबू फैल गई हैं और शहरवासी लगातार गंदगी, कचरे की दुर्गंध और मच्छरजनित बीमारियों से काफी परेशान हो रहे हैं। नगरवासी इस समस्या की शिकायत लेकर वार-वार अपने वार्ड के पार्षद और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पास जाते थे। लोगों की लगातार शिकायत सुनते-सुनते जनप्रतिनिधि परेशान हो गए, जिसके चलते आज उन्होंने नगरपालिका का घेराव कर साफ-सफाई की मांग को लेकर नारेबाजी की और हंगामा किया, इसके बाद गुस्साए जनप्रतिनिधियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ आरपी जगनेरिया के कक्ष में ताला जड़ दिया।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना हैं कि जनता हमसे जवाब मांग रही है, लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों ने बताया कि हमने कई बार मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पास इसकी शिकायत की और इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन शिकायतें करने के बाद भी जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मजबूरी में हमें नगरपालिका का घेराव कर ताला लगाना पड़ा। जनप्रतिनिधियों ने चेताया कि यदि शीघ्र सफाई व्यवस्था बहाल नहीं की गई, तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और पीआईसी (नगर परिषद समिति) की बैठक बुलाकर कचरा उठाने वाली एजेंसी का अनुबंध रद्द किया जाएगा।

इस विरोध में नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी पार्षदगण एवं क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नगरवासियों ने भी एक सुर में मांग की है कि साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त की जाए और नियमित कचरा संग्रहण शुरू किया जाए।

Parinda Post
Author: Parinda Post

सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !

और पढ़ें