
नीरज कुमार मौदहा हमीरपुर। हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में बुधवार की शाम एक दर्दनाक प्रेम प्रसंग ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। शादी से पहले प्रेमिका से अंतिम बार मिलने पहुंचा प्रेमी रवि (35 वर्ष), निवासी पैलानी, जिला बांदा, प्रेमिका के परिजनों के हत्थे चढ़ गया। परिजनों ने युवक को पकड़कर घर में बांध लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। भीड़ भी मौके पर जुट गई और किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। प्यास से तड़पते रवि ने पानी मांगा, मगर किसी ने नहीं दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद माहौल बिगड़ने से डरते हुए युवती के चाचा पिंटू (35 वर्ष, पुत्र माइको) ने खुद को चाकू मार लिया ताकि हत्या के आरोप से बच सके। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिंटू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। उधर, प्रेमी की मौत की खबर जब उसकी प्रेमिका मनीषा (18 वर्ष) को मिली, तो उसने भी धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गांव में इस घटना के बाद दहशत और सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रवि और मनीषा के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन घरवालों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी। इसी से व्यथित होकर रवि उससे आखिरी बार मिलने आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !