
अशोक पाटकर महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने मंगलवार को गोरखगिरि पर्वत पर चल रहे पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण किया हैं। इस दौरान उन्होंने उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर को विकास कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखगिरि का मुख्य दरवाजा और पहाड़ी दरवाजा स्थल की ऐतिहासिक महत्ता के अनुरूप सुसज्जित किया जाए। साथ ही पहाड़ी पर चल रहे लाइटिंग कार्य को तीन दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने झील क्षेत्र में सीढ़ियों पर रेड स्टोन लगाने और एक सप्ताह के भीतर सभी कार्य पूर्ण कर हस्तांतरित कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गोरखगिरि के पाथवे पर ऐतिहासिक स्थलों व पर्यटन स्थलों की पेंटिंग कराई जाए, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को ब्रज और बुंदेलखंड की सांस्कृतिक झलक मिले।इसके अलावा उन्होंने गोरखगिरि के विभिन्न स्थलों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के भी निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए।
निरीक्षण के दौरान पर्यटन अधिकारी डॉ. चित्रगुप्त श्रीवास्तव, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर रामफल, सहित अन्य अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।
Author: Parinda Post
सरहदें इंसानों के लिए होती हैं, परिंदा तो आज़ाद होता है !